2:28 AM

हंसने का अंदाज भी खोलता है राज

कहते हैं कि हंसी वो हथियार है जिससे आप एक पल में ही किसी को अपना दोस्त या दुश्मन बना सकते हैं। कभी-कभी किसी की एक हंसी आपको उसका दीवाना बना जाती है तो दूसरे व्यक्ति की हंसी आपको उसका दुश्मन बना देती हैं फर्क होता है तो सिर्फ मौके का, पर आपने कभी ये सोचा है कि हंसने के तरीके से भी आप किसी के व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी बातें जान सकते हैं। हां जान सकते हैं, ये हम नहीं कहते हैं ये तो ज्योतिष विज्ञान कहता है कि आप किसी व्यक्ति के हंसने के तरीके से भी उसके स्वभाव को जान सकते हैं।
- हंसते समय जिन लोगों के दांत बाहर नहीं आते हैं वे लोग अच्छे स्वभाव के होते है और विश्वास योग्य होते हैं।
-जो लोग हंसते समय सिर व कंधा हिलाते हैं वे भोगी, लालची व विश्वास करने लायक नहीं होते हैं।
- जिस व्यक्ति के हंसते समय गाल में गड्ढें पड़ते हैं। वे बुध्दिमान, अधिक बोलने वाले और अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करने वाले होते हैं ।
- जो लोग हंसते समय ज्यादा खिलखिलाते हैं व ज्यादा हिलते हैं, उनमे आत्मविश्वास की कमी होती है व रसिक मिजाज होते हैं।
- जिन लोगों के दांत हंसते समय ना दिखाई पड़े वे सौभाग्यशाली होते हैं ।
- जिसका चेहरा हमेशा हंसता हुआ सा दिखाई देता हैं वे जीवन मे लगातार उन्नति करने वाले होते हैं ।
- आंखे मूंदकर हंसने वाले व्यक्ति अच्छे नहीं होते हैं, ये परम्पराओं मे अधिक विश्वास नहीं रखने वालो में से होते हैं।

0 comments:

Powered By Blogger Blogger Tricks